आज दिनांक 18 अगस्त 2019 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ एवं विज्ञान भारती अवध प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में इनोवेशन, इन्वेंशन और पेटेंट पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रिटायर्ड जस्टिस शबीउल हसनैन ने नवाचार और बौद्धिक संपदा पर अपने विचार रखे, साथ ही साथ विशिष्ट वक्ता के रूप में गुजरात से राष्ट्रीय नवप्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित मनसुखभाई प्रजापति मिट्टी कूल के संस्थापक एवं मनसुख भाई द्वारा नवाचार के विषय में अपनी प्रस्तुति दी गई। भारतीय बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण तथा पेटेंट के विषय में बलराम सिंह यादव जी ने अपने विचार व्यक्त किए तथा उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार से ममता चौहान ने आत्मनिर्भर भारत,स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और अन्य विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ से क्षेत्रीय निदेशक मनोरमा सिंह एवं क्षेत्रीय सह निदेशक अनामिका सिन्हा ने किया । धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान भारतीय अवध प्रांत के संगठन मंत्री श्रेयांश मंडलोई ने किया।
कार्यक्रम का संयोजन इन्नोवेटिव भारत मिशन विज्ञान भारती,अवध प्रांत के समन्वय संदीप द्विवेदी ने किया.
इस मौके विज्ञान भारती अवध क्षेत्र के प्रांत प्रचार प्रमुख दीपेश भार्गव भी मौजूद रहे।