लखनऊ/मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे में स्थित महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में सीओ सदर कुलदीप कुमार व एसडीएम सदर दीपक कुमार ने मिशन शक्ति के अंतर्गत शिक्षिकाओं व छात्राओं को नारी शक्ति के अंतर्गत विभिन्न प्रकार से जागरूक किया।

सीओ सदर कुलदीप कुमार ने हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जब भी किसी परेशानी में हो तो हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सहायता ली जा सकती है। उनकी पूरी सहायता की जाएगी।
यह भी पढ़ें: रामपुर के जिलाधिकारी ने पेश की मिसाल… दो घंटे मेधावी छात्रा ने संभाला जिला
नारी स्वालम्बी बनाने हेतु जागरूक किया
एसडीएम सदर दीपक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए मिशन शक्ति सप्ताह चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालम्बी बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि चरथावल क्षेत्र में जब भी कोई मुसीबत में हो तो वह चरथावल पुलिस की मदद ले सकता है उनकी पूरी हेल्प की जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine