योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई शहरों का नाम बदला जा चुका है, यूपी सरकार पहले ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर चुकी है. इसके अलावा सरकार मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन कर चुकी है.
लेकिन अब सवाल उठ रह है कि क्या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम अब जल्द ही बदलने वाला है? ये कयास सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट के बाद लगने लगे हैं. सीएम योगी ने यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में किया था. इस ट्वीट में उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन…’
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन, पूर्व मंत्री समेत कई नेता हुए गिरफ्तार
हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लखनऊ का नाम बदलने को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन लखनऊ को लेकर ‘लक्ष्मण जी की पावन नगरी’ इस्तेमाल किए जाने पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, और लोग इसे एक संकेत के रूप में देख रहे हैं. वैसे अभी तक सरकार या फिर किसी मंत्री ने ऐसी कोई घोषणा या संभावना नहीं जताई है. लेकिन लोगों को ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि कई मौकों पर राज्य की योगी सरकार ने इसी प्रकार से कई जगहों के नाम बदले हैं. कुछ लोगों तो लखनऊ का नया नाम भी सुझाने लगे हैं और उन्होंने इसका नाम बदलकर ‘लक्ष्मणपुरी’ रखने की सलाह दी है.