उत्तराखण्ड में खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ नहीं पहुंच सके। वह फिर बदरीनाथ धाम चले गए हैं। भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद वह अब वह 8 अक्टूबर यानी की रविवार को बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया।
वहीं आपको बता दें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी ने भी हिस्सा लिया। बैठक में उत्तराखंड की तरफ से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए तय किया गया था।
इस बैठक के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को केदारनाथ और फिर बदरीनाथ जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह केदारनाथ नहीं जा पाए।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					