उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मलयालम भाषा में किया गया ट्वीट चर्चा का विषय बन गया। मलयालम न समझने वाले लोग हैरत में पड़ गए कि आखिर सीएम योगी ने लिखा क्या है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जो तंज कसने से पीछे न रहे।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को केरल में होने वाली परिवर्तन रैली में शामिल होंगे। केरल के लिए निकलने से पहले उन्होंने मलयालम भाषा में ट्वीट कर लिखा, ‘केरल के लिए मेरी प्रार्थना। मुझे आदि शंकराचार्य और श्री नारायण गुरु की पवित्र भूमि पर लौटने का सौभाग्य मिला है। आज से शुरू हुए @ BJP4Keralam विजय मार्च में मैं आपके साथ हूं। जय श्री राम।’
सीएम योगी का मलयालम भाषा में ट्वीट देखकर मलयालम जानने वाले लोग उन्हें शुभ संदेश देने लगे, वहीं विरोधी अपने अंदाज में तंज कसने लग गए। हालांकि योगी समर्थकों ने ऐसे लोगों को मौके पर ही सबक सिखाकर चुप करा दिया।
यह भी पढ़ें: बागपत में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या! एक्ट्रेस नगमा बोलीं- योगी जी…
बता दें कि केरल में आज शाम को भाजपा की परिवर्तन रैली के साथ जनसभा भी होगी। सीएम योगी भाजपा के स्टार प्रचार हैं, लिहाजा उन्हें भी खास जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम योगी आज कासरगोड़ में केरल विजय यात्रा का शुभारंभ करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्रा मार्ग पर सीएम योगी के बड़े बड़े पोस्टर लगे हैं। उनके ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।