भीषण ठंड में काशी की सड़कों पर उतरे सीएम योगी: रैनबसेरों में पहुंचे, गरीबों का जाना हाल, बांटे कंबल और भोजन

वाराणसी। कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम अपने वाराणसी दौरे के दौरान काशी की सड़कों पर नजर आए। मुख्यमंत्री ने रैनबसेरों में रात गुजार रहे गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों का हाल जाना। उन्होंने न सिर्फ लोगों से कुशलक्षेम पूछा, बल्कि मौके पर कंबल और भोजन के पैकेट भी वितरित किए। छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर मुख्यमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाया।

सीएम योगी ने रैनबसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत करते हुए साफ कहा कि ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे या सड़क किनारे सोना किसी भी हाल में ठीक नहीं है। रैनबसेरा आप सभी की सुरक्षा और सुविधा के लिए ही बनवाया गया है। उन्होंने लोगों से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया और पूछा कि कहीं किसी तरह की कोई कमी तो नहीं है।

लोगों ने व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
रैनबसेरों में रह रहे लोगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि बिस्तर, कंबल, अलाव और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ठंड से बचाव के लिए सभी इंतजाम दुरुस्त हैं और किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति रात के समय सड़क किनारे या खुले आसमान के नीचे न रहे। गरीब और असहाय लोगों को चिन्हित कर उन्हें अनिवार्य रूप से रैनबसेरों में ठहराया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रैनबसेरों में साफ-सफाई, शौचालय, पर्याप्त रोशनी, बिस्तर, कंबल और अलाव की व्यवस्था हर हाल में बनी रहनी चाहिए। इस दौरान स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...