उत्तर प्रदेश में इस साल ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट के जरिए होने जा रहा लाखों करोड़ रुपये का निवेश हमारे युवाओं के लिए संभावनाओं के नये द्वार खोलेगा. यह बात सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां जीएलए विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि उप्र के युवाओं को रोजगार के लिए अब दुनिया के अन्य देशों के पीछे नहीं भागना होगा और ना ही भारत के अन्य राज्यों में जाकर नौकरी ढूंढ़नी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 25 क्षेत्रों में होने जा रहा अभूतपूर्व निवेश युवाओं के लिए लाखों की संख्या में रोजगार का सृजन करेगा. आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों से भी अपील की कि अपनी विरासत से संबंध विच्छेद नहीं करना है, क्योंकि अपनी विरासत से भटका व्यक्ति त्रिशंकु की तरह होता है.
यह भी पढ़ें: यूपी में बस की सवारी अब लाखों यात्रियों को पड़ेगी भारी, जारी हुआ बड़ा आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान कृष्ण ने भारत को पूरब से पश्चिम को जोड़ा, भगवान राम ने उत्तर से दक्षिण को और देशभर में विराजमान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों से इस देश की सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमा का निर्धारण होता है.