उत्तर प्रदेश में लव जिहाद नाम की बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है। दरअसल, शनिवार को सीएम योगी ने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार जल्द लव जिहाद पर अंकुश लगाने के लिए क़ानून बनाने वाली है। साथ ही उन्होंने लव जिहाद के गंदे खेल में संलिप्त लोगों को चेतावनी भी दी है। सीएम योगी ने यह बनाय देवरिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिया।

सीएम योगी ने उठाया हाईकोर्ट का मसला
इस जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि कल हाई कोर्ट का एक फैसला आया है कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम कानून बनाएंगे। मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं जो पहचान छिपाते हैं और हमारी बहनों के सम्मान के साथ खेलते हैं। यदि आप सुधरते नहीं हैं तो आपकी राम नाम सत्य यात्रा निकलेगी।
इस जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों भी लिया। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर और जब्ती की कार्यवाई करती है तो सपा के अध्यक्ष को बुरा लगता है। उन्होंने कहा कि सपा दंगे करवाना चाहती है, लेकिन सरकार होने नहीं देगी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बने सी-प्लेन के पहले पैसेंजर, की केवड़िया से साबरमती की यात्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति की जो शुरुआत हुई है, वह दीवाली बाद ऑपरेशन शक्ति में बदली जाएगी और अपराधियों की तरह इनका भी राम नाम सत्य होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पूछते थे की राम मंदिर कब बनेगा, लेकिन अब तो हमने शिलान्यास कर दिया है।
आपको बता दें कि बीते दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धर्म परिवर्तन के मामले में फैसला सुनाया था.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine