पीएम मोदी बने सी-प्लेन के पहले पैसेंजर, की केवड़िया से साबरमती की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। इस मौके पर उन्होंने देश के पहले सी-प्लेन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सी प्लेन से साबरमती से केवड़िया की यात्रा की। इस सी प्लेन सेवा के जरिए लोग अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा कर सकेंगे।  

सी-प्लेन का उद्घाटन कर पीएम मोदी ने किया सुविधा का शुभारम्भ

आपको बता दें कि सी-प्लेन कई मायनों में खास है। ये हल्का होता है और कम ईंधन में उड़ान भर सकता है। सी प्लेन असल में ट्विन ऑट्टर 300 सी-प्लेन है। इसका वजन 3,377 किलो है। इसमें 1,419 लीटर तक पेट्रोल भरा जा सकता है। हर एक घंटेकी उड़ान के लिए लिए ये सिर्फ 272 लीटर पेट्रोल खर्च करता है।]

इसके पहले प्रधानमंत्री ने शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली और जवानों को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कबूलनामे पर आई पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, विपक्ष को दिया बड़ा संदेश