प्रदेश सरकार घर-घर पहुंचाएगी सस्ते आलू-प्याज, योजना शुरू हुई

लखनऊ। देश में प्याज और आलू के बढ़ते दाम। बढ़ती जनता की परेशानी। इस बीच यूपी सरकार ने जनता के लिए शुरू की जनता के लिए फायदे और सुविधा की स्कीम। बता दें कि अब प्रदेश सरकार सस्ते दाम पर जनता को आलू और प्याज उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, उठाया सेना के जवानों का मुद्दा

त्योहारी सीजन में आलू व प्याज की लगातार बढ़ी कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कृषि व विपणन कार्य से जुड़ी संस्थाओं, विभागों को समस्या के समाधान को दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका, घर में किया नजरबंद

योजना शुरू हुई

जिसके चलते अब आलू और प्याज सस्ती दरों पर बेचे जाने की योजना बनाई गई है। इसी क्रम में आज लखनऊ के सप्रू मार्ग स्थित उद्यान भवन से मोबाइल वैन के जरिए सस्ते आलू प्याज की बिक्री होगी। आलू प्याज की वैन को विभाग के डायरेक्टर व एमडी ने दिखाई हरी झंडी। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि आलू एवं प्याज की समुचित उलब्धता एवं विक्रय हेतु इरादा एफपीओ तथा औद्यानिक सहकारी समिति शाहामऊ माल का भी  सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद लखनऊ में आवश्यकता अनुसार जगह-जगह पर और भी वैन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी जिससे लोगों को आलू और प्याज के सस्ती दरों का लाभ मिल सकेंगा।