कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। सूबे के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए है। इसी कड़ी में प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू शनिवार 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में वीकएंड कर्फ्यू पहले से ही लागू होने के कारण इसकी अवधि 17 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगी। शिवराज सिंह चौहान ने आज इसका ऐलान किया। उन्होंने अपने वर्च्युअल संबोधन में प्रदेश में कोरोना मरीज़ों का पॉजिटिविटी रेट घटने पर तसल्ली ज़ाहिर की। साथ ही कहा अभी भी संकट टला नहीं है। सबके सहयोग से ही कोरोना से निपटा जा सकता है।

सीएम शिवराज ने अपने वर्च्युअल संबोधन में कहा प्रदेश में कोरोना मरीज़ों का पॉजिटिविटी रेट लगातार हमारा गिरता जा रहा है। स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है। जो पॉजिटिविटी रेट 25% तक पहुंच गया था वो अब घटकर 18 परसेंट तक आ गया है। हमें एक बार सब कुछ बंद करना होगा। जिससे इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
गांव में बढ़ रहे संक्रमण की चिंता
सीएम शिवराज ने हालात सुधार की ओर बढ़ने पर कहा यह सब आपके सहयोग से हो रहा है। अभी लंबा सफर बाकी है। इसलिए 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। अब गांव में भी संक्रमण फैल रहा है। जिन जिलों में पॉजिटिव केस की संख्या ज्यादा है और गांव का संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति भयानक हो जाएगी। जरा भी ढिलाई कि तो बड़े संकट में फंस जाएंगे। शिवराज ने कहा गांव में जहां संक्रमण है अगर वहीं नहीं रोका तो कल भयानक स्थिति पैदा हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: केंद्र से मदद मिलते ही बढ़ गईं केजरीवाल की उम्मीदें, पीएम मोदी से कर दी बड़ी मांग
ऐसी शादी करने का क्या फायदा, जो अपनों की जान के लिए खतरा हो
शिवराज सिंह ने कहा कोरोना के इस भीषण संकट काल में शादी ब्याह करने का क्या औचित्य है। क्या ऐसी शादी ठीक है जो अपना और अपनों का जीवन संकट में डाल दे। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि 15 मई तक आपका सहयोग चाहिए। जो शादियां होंगी उसमें मैं भी वर्चुअल जुड़कर बधाई दे दूंगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine