मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किया कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं देवदुर्लभ कार्यकर्ता हैं, कांग्रेस के पास क्या है? मध्य प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘हम अत्यंत भाग्यशाली हैं कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, जिसका जन्म भारत को परम वैभव पर ले जाने के लिए हुआ है.’’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 100 साल पहले एक नरेंद्र (विवेकानंद) ने कहा था भारत माता फिर से अंगडाई ले रही हैं और विश्व गुरू बनने के पथ पर अग्रसर हो रही है और आज दूसरे नरेन्द्र (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) इसको पूरा कर रहे हैं. एक संपन्न, शिक्षित, विकसित भारत बनाने का काम हो रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में हम जीत का रिकार्ड बनायेंगे. उन्होंने व्यंग्यात्मक और तुलनात्मक भाषा में कहा, ‘‘कांग्रेस के पास क्या है. हमारे पास नरेन्द्र मोदी एवं देवदुर्लभ कार्यकर्ता हैं.’’
शिवराज चौहान ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार से पहले मध्य प्रदेश की स्थिति क्या थी, सभी को मालूम है. आज प्रदेश में विभिन्न एक्सप्रेस-वे हैं. कांग्रेस के समय बिजली आती थी तो खबर बनती थी. अब बिजली जाती है तो खबर बनती है. आज चारों दिशाओं और हर वर्ग के लिए प्रदेश में काम हो रहा है. भाजपा की कांग्रेस से कोई तुलना नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि विकास और जनकल्याण के काम में कांग्रेस हमारा मुकाबला नहीं कर सकती है.