उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने के बाद से ही एक्शन मोड में हैं। पहली कैबिनेट में युवाओं और रोजगार पर बड़ा फैसला लेने के बाद नए मुख्य सचिव की तैनाती करना। और अब उन्होने अलग-अलग जिलों के विकास कार्यों के पर्यवेक्षण के लिये मंत्रियों को नियुक्त की है।
11 जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी
सीएम पुष्कर ने प्रभारी मंत्रियों के नाम का ऐलान किया है। और राज्य के 11 जिलों के लिए नामों की सूची जारी की है। मुख्यमंत्री धामी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
11 जिलों की कमान इनको सौंपी
जारी सूची के तहत सतपाल महाराज को रुद्रप्रयाग और चमोली, हरक सिंह रावत को टिहरी, बंशीघर भगत को देहरादून, यशपाल आर्य को नैनीताल, विशन सिंह को अल्मोड़ा, सुबोध उनियाल को पौड़ी, अरविंद पांडेय को चम्पावत व पिथौरागढ़, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, धन सिंह रावत को हरिद्वार,रेखा आर्य को बागेश्वर, यतीश्वरानंद को बागेश्वर की कमान सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस शगुफ्ता अली पर पड़ी गरीबी की मार, इलाज के लिए मांग रहीं है मदद
विधानसभा चुनाव पर बीजेपी की नजर
बता दें कि पिछले चार महीने में ये दूसरी बार है जब राज्य में नेतृत्व परिवर्तन किया गया है। दरअसल आने वाले चुनावों को देखते हुए कुमाऊं और गढ़वाल के समीकरण को साधने के साथ-साथ युवा वोटरों पर बीजेपी की नजर है। वहीं धामी पर बीजेपी ने युवा चेहरे पर दांव खेलकर युवा वोटरों को भी साधने की कोशिश की है।