नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी एक ही कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने पीएम मोदी के सामने ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
ममता बनर्जी ने लगाए यह आरोप
ममता बनर्जी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने के लिए जैसे ही आगे आई, वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। यह बात उनको नागवार गुजरी और उनका गुस्सा फूट पड़ा। उनका यह गुस्सा इतना चरम पर था कि उन्होंने कार्यक्रम में भाषण देने से भी इंकार कर दिया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये सरकार का कार्यक्रम है, किसी पार्टी का नहीं है। किसी को बुलाकर अपमानित करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार के कार्यक्रम में गरिमा होनी चाहिए। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। किसी को आमंत्रित करने के बाद अपमान करना शोभा नहीं देना। विरोध के रूप में, मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी।
दरअसल, कहा जा रहा है कि जब मंच पर ममता बनर्जी को बोलने के लिए आमंत्रित किया गया तो वहां ‘जय श्री राम’ के नारे लगे।
यह भी पढ़ें: नेताजी की जयंती पर ममता बनर्जी ने केंद्र से की बड़ी मांग, याद दिलाए गुलामी के दिन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को लेकर यह सरकारी कार्यक्रम आयोजित था और प्रोटोकॉल के मुताबिक इस प्रोग्राम में राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसमें उपस्थित थे। लेकिन अपने संबोधन के दौरान ममता बनर्जी नारेबाजी के चलते नाराज हो गईं।