राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की वजह से जनता त्रस्त है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की मौतों का क्रम बदस्तूर जारी है। इलाज के लिए अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी हुई है। उधर, सूबे के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं। इसी वजह से अब कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर एक बड़ी मांग कर दी है।
कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
दरअसल, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर यहां राष्ट्रीय शासन लगाने की मांग की है।
राष्ट्रपति के नाम गुरुवार को लिखे पत्र में चौधरी अनिल कुमार ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार पर कोरोना महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में भी आप सरकार के पास कोई ऐसी नीति नहीं है कि पीड़ित लोगों को राहत मिल सके। आलम यह है कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधाओं के अभाव में लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुआ धरती का स्वर्ग…84 घंटों के लिए बंद हुए 11 जिले
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि आपदा के इस दौर में राज्य सरकार विफल है, इसलिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।