महाकुम्भ नगर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में अपनी मां को स्नान कराने का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने कहा यह मेरे जीवन के उन अमूल्य और भावुक क्षणों में से एक है, जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं।
श्री धामी ने कहा वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लेखित है कि कोई भी जीव माता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता, क्योंकि माता ही वह प्रथम स्रोत हैं, जिनसे हमारा अस्तित्व जुड़ा हुआ है। माता का स्नेह अनंत, उनकी ममता अपरिमेय और उनका आशीर्वाद अक्षुण्ण होता है।
आज प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में माता जी को स्नान कराने का सौभाग्य मिला। यह मेरे जीवन के उन अमूल्य और भावुक क्षणों में से एक है, जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं।
वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लेखित है कि कोई भी जीव माता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो… pic.twitter.com/TDHu07wBUp
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
इस दिव्य क्षण में अनुभव हुआ कि माँ केवल जन्मदात्री ही नहीं अपितु सजीव तीर्थ हैं, जिनकी सेवा और सम्मान से जीवन के समस्त पुण्य फलीभूत होते हैं। यह भावपूर्ण क्षण मेरे लिए सनातन संस्कृति, परंपरा और मातृभक्ति का सजीव स्वरूप बनकर हृदयपटल पर सदैव अंकित रहेगा।
पतितपावनी माँ गंगा, माँ यमुना एवं माँ सरस्वती के परमपवित्र दिव्य त्रिवेणी संगम में महाकुंभ-2025 के अलौकिक एवं पुण्यदायी कालखंड में सपरिवार स्नान का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/ZQ8E8tFjAO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्यवासियों की सुखसमृद्धि के लिए भी संगम घाट पर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सीएम धामी का पूरा परिवार भी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचा।
https://twitter.com/pushkardhami/status/1888833998052601862
इससे पहले सीएम धामी का संत समाज ने सम्मान किया ये अवसर था उन्हें यूसीसी को लागू करने के लिए विभिन्न अखाड़ों के महामण्डलेश्वरों ने उन्हें सम्मानित किया।