चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (PM Modi Security Breach) में चूक को पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने लापरवाही मानने से इनकार कर दिया है. पंजाब के सीएम चन्नी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मैं महामृत्युंजय का पाठ करा देता हूं.
सीएम चन्नी के लिए मजाक है पीएम की सुरक्षा में चूक
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक नहीं हुई थी, उन्हें कोई खतरा नहीं था. मैं महामृत्युंजय का पाठ करा देता हूं. प्रधानमंत्री से 1 किलोमीटर दूर तक कोई प्रदर्शनकारी नहीं था.
पीएम मोदी को नहीं था कोई खतरा- सीएम चन्नी
सीएम चन्नी ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री आते हैं तो 6 हजार सिक्योरिटी पर्सनल उनके अपने आ जाते हैं. आईबी है, एसपीजी है. हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. वो उस लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं. उनको क्या खतरा हो सकता है?
जान का खतरा है तो बड़ी जिम्मेदारी क्यों- सीएम चन्नी
उन्होंने आगे कहा कि मैंने वल्लभभाई पटेल का कथन ट्वीट किया था कि जिसको हर समय अपनी जिंदगी का खतरा हो उसको बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए.
उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस हफ्ते भर में जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इनका टिकट पक्का
जान लें कि बीते 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर थे. उसी दिन फिरोजपुर में हुसैनीवाला फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई थी.
गौरतलब है कि इस मामले में जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें धारा 283 लगाई है. इस धारा के तहत सिर्फ 200 रुपये जुर्माना देना पड़ता है और थाने से ही जमानत हो जाती है. हैरान करने वाली बात ये है कि पंजाब पुलिस की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर में पीएम मोदी का जिक्र नहीं है