महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चाइनीज महिला को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया है। महिला के साथ एक स्थानीय युवक भी पकड़ा गया है। यह कार्रवाई नौतनवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बैरिया बाजार में की गई।
पगडंडी मार्ग से भारत में प्रवेश की कोशिश
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर चाइनीज महिला नेपाल से पगडंडी मार्ग के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी। सूचना मिलने पर नौतनवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और उसके साथ मौजूद युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में नहीं दे पाई स्पष्ट जानकारी
हिरासत में लेने के बाद महिला ने पूछताछ के दौरान कोई ठोस जानकारी नहीं दी। उसने अपना मोबाइल फोन भी लॉक कर रखा है, जिससे जांच में दिक्कतें आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि महिला जांच में सहयोग नहीं कर रही है।
वीजा और पासपोर्ट नहीं दिखा सकी महिला
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान तेनजिन त्सेपो के रूप में हुई है, जो चीन की रहने वाली बताई जा रही है। महिला के पास से कुछ पहचान पत्र और रसीदें बरामद हुई हैं, लेकिन वह अब तक अपना वीजा और पासपोर्ट पेश नहीं कर सकी है। इस मामले में खुफिया एजेंसियों की टीमें भी पूछताछ में जुटी हुई हैं।
बैरिया बाजार से गोरखपुर जाने की थी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, महिला स्थानीय युवक की मदद से नेपाल से बैरिया बाजार पहुंची थी। यहां से वह कार के जरिए गोरखपुर जाने की तैयारी में थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
हाल के दिनों में दूसरी विदेशी महिला की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि पांच दिन पहले ही नौतनवा कस्बे से एक अमेरिकी महिला को भी पकड़ा गया था। हालांकि, आव्रजन विभाग की जांच में स्थिति सामान्य पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया था। एक सप्ताह के भीतर दूसरी विदेशी महिला की गिरफ्तारी से सीमा सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पूछताछ के बाद महिला को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पकड़ी गई महिला विदेशी नागरिक प्रतीत हो रही है। उसके पास से फिलहाल ऐसा कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी नागरिकता और भारत आने का उद्देश्य स्पष्ट हो सके। खुफिया एजेंसियों की जांच और पूछताछ के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine