लखनऊ: चीफ फार्मेसिस्ट आर के चौधरी मंगलवार को कोविड से जंग हार गए। बीती रात्रि 2.30 बजे को उन्होंने लोहिया कोविड हॉस्पिटल में अंतिम सांसे लीं । फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि स्व. चौधरी लखनऊ के पुलिस लाइन में कार्यरत थे । कोविड-19 संक्रमित होने के बाद अत्यंत गंभीर स्थिति में लोहिया कोविड चिकित्सालय में भर्ती थे । स्व. चौधरी जी सहारनपुर में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के मंडलीय सचिव भी रहे और लगातार फार्मेसिस्ट संवर्ग के उत्थान के बारे में चिंतित रहते थे ।
चीफ फार्मेसिस्ट को दी गई श्रृद्धांजलि
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, जनपद अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, फार्मेसिस्ट महासंघ के संयोजक एवं फीपो के अध्यक्ष के के सचान, महामंत्री अशोक कुमार, डीपीए अध्यक्ष संदीप बडोला, महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी नायक, उपाध्यक्ष ओ पी सिंह, जनपद शाखा के अध्यक्ष एस एन सिंह, सचिव जी सी दुबे, संविदा संघ के अध्यक्ष प्रवीण यादव डीपीए के जनपद अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी सहित सभी पदाधिकारियो ने श्री चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की है ।
यह भी पढ़ें: बंगाल के चुनावी महासंग्राम में ओवैसी ने छोड़ा सियासी तीर, बढ़ गई ममता की मुश्किलें