अतीक अहमद और उनके गुर्गों ने गरीबों को प्रताड़ित कर उनकी भूमि कब्जा लिए थे। उक्त जमीन को मुक्त कराकर गरीबों के आवास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 75 गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
यह बातें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लूकरगंज में प्रस्तावित मुख्यमंत्री जनसभा एवं भूमिपूजन स्थल के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ही नहीं, जमीन ही नहीं, सब कुछ अतीक अहमद के नाम से जाना जाता था। तीन-चार दिन पहले जमीन को लेवल करने के दौरान आया था, तो यहां लगभग 5000 झंडे समाजवादी पार्टी के पड़े थे। जो संरक्षण की फैक्टरी थी उसे माफिया अपने निशान छोड़ गए थे। नजूल की जमीन को वापस लिया गया। कल रविवार को मुख्यमंत्री आएंगे और भूमि पूजन करेंगे। यहां पर बने हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 75 गरीबों को आवास दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वही करबला प्रयागराज है, जहां मदरसा कांड हुआ था। पुलिस घुसने की हिम्मत नहीं करती है।
रैबार विचार मंथन, राज्य के विकास की संभावनाओं को देगा दिशा: मुख्यमंत्री
सिद्धार्थ नाथ ने कहा अखिलेश यादव माफियाराज, गुंडाराज चलाते थे। हम राम के भक्त हैं तो रामराज चला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एक साल पहले प्रयागराज में ही कहा था माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनेंगे। जो कहा वह कर दिखाया, उस संकल्प को पूरा कर रहे हैं। इस दौरान पीडीए अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, एडीएम नगर, एसपी सिटी, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा भाजपा काशी प्रान्त उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, राजू राय, अखिलेश सिंह, अजय राय आदि मौजूद रहे।