मुख्यमंत्री योगी ने किया संगम पर आचमन, तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 दिसम्बर को प्रयागराज आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर परेड मैदान पर तैयारी तेज है। जिसका शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर सारी जानकारी ली।

इस कार्यक्रम में करीब पौने तीन लाख महिलाएं शामिल होंगी। प्रदेश भर से महिलाओं को यहां पर लाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। परेड मैदान पर मंच तैयार किया जा रहा है, बैरीकेडिंग लग रही है। जिसका जायजा लेने आज शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आ गए। बमरौली एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से परेड मैदान पहुंचे और वहां मंच समेत अन्य तैयारियों की जानकारी ली। फिर संगम जाकर गंगा जल आचमन और पूजन किया। फिर उन्होंने लेटे हनुमान मंदिर जाकर वहां भी पूजा अर्चना की

–सीएम योगी ने माघ मेले के तैयारियों की ली जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम साढ़े चार बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से परेड मैदान जाकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उसके बाद वहीं बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने माघ मेला क्षेत्र जाकर संगम पर गंगा जल का आचमन और गंगा पूजन भी किया। वहां मुख्यमंत्री ने माघ मेला की तैयारी के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली साथ ही मेले के काम समय पर पूरे करने को कहा।

अरविंद केजरीवाल और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच ट्विटर वॉर! मुफ्त योजनाओं के लिए पैसे पर दिल्ली के सीएम ने दिया जवाब

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केसरी देवी पटेल, रीता बहुगुणा जोशी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, नीलम करवरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, विभव नाथ भारती, अश्वनी दुबे, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, सुभाष वैश्य, श्याम पांडेय, मुकेश द्विवेदी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।