उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास विधानसभा अंतर्गत लालगंज कोतवाली के नया पुरवा चौराहा के पास भाजपा की जन विश्वास यात्रा को लेकर आयोजित जनसभा स्थल का जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल के साथ ही पुलिस अधीक्षक और आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
जहां हेलीपैड युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है, मुख्यमंत्री के रामपुर खास में पहली बार आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने डीएम और एसपी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
रामपुर खास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपने निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास में 27 दिसम्बर को होने वाले आगमन को स्वागत योग्य कहा है। सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में लगे कार्यक्रम को लेकर शनिवार को विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र के विकास तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई मांगों पर उनका ध्यान आकृष्ट किया है। अपने निर्वाचन क्षेत्र मे सीएम योगी के आगमन को लेकर कहा है कि रामपुर खास में मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन को देखते हुए वह स्वयं उपस्थित रहकर स्वागत करती। किंतु राजनैतिक कार्यक्रम होने के कारण वह क्षेत्रवासियों की ओर से पत्र लिखकर उनका स्वागत कर रहीं है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित है और कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाने में जुटे हैं।
रैबार विचार मंथन, राज्य के विकास की संभावनाओं को देगा दिशा: मुख्यमंत्री
विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मुख्यमंत्री से उनके रामपुर खास आगमन को लेकर जनसुविधाओं के तहत पूर्व में स्वयं के द्वारा मुख्यमंत्री से हुई कई मुलाकातों में किये गये अनुरोध को याद दिलाते हुए लालगंज मे लम्बे अर्से से निर्मित ट्रामा सेंटर को मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन कर पूर्ण रूप से क्रियाशील किये जाने का अनुरोध किया है। विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि नेशनल हाइवे पर स्थित ट्रामा सेंटर का पूर्ण संचालन कोविड-19 की तीसरी लहर ओमिक्रोन की दस्तक को देखते हुए जनहित मे अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। वहीं विधायक ने लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनआरएचएम के एमसीएच विंग योजनान्तर्गत पचास बेड के मैनेटरी विंग के लगभग तैयार होने की स्थिति मेंं बच्चों एवं महिलाओं के लिए समीप में कोई चिकित्सालय न होने की दशा में इस महिला एवं बाल चिकित्सालय के भी क्रियाशील कराए जाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। विधायक मोना के सीएम को लिखे पत्र की जानकारी यहां शनिवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।