उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वर्चुअल रूप से नव सृजित 76 नगर पंचायतों के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इसी क्रम कंचौसी नगर पंचायत का वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया।

संवाद को कार्यक्रम में मौजूद लोगों एलसीडी स्किन के माध्यम से सुना। कंचौसी नगर पंचायत का गठन दो वर्ष पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। कंचौसी नगर पंचायत का आधा हिस्सा नगर पंचायत व आधा हिस्सा ग्राम पंचायत में शामिल हैं।नगर गठन के समय औरैया जिले के हिस्से को छोड़कर कानपुर देहात की सीमा वाले हिस्से को नगर पंचायत घोषित किया था।
अर्बन हाट में आयोजित होगा दीपावली मेला, नगर पालिकाओं में भी होगें आयोजन
कार्यक्रम में जिला पंचायत कानपुर देहात प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ,डेरापुर तहसीलदार अजीत कुमार यादव,अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान मलखान सिंह, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, हरनाम सिंह, रामस्वरूप कटियार और कर्मचारी गण व सफाई कर्मी मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine