अलीगढ़ में मुख्यमंत्री बोले – बिना भेदभाव के मिल रहा सभी योजनाओं का लाभ, आज कोई व्यक्ति नहीं रह सकता भूखा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में लगभग 497 करोड़ लागत की लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कोई व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुख्ता व्यवस्था की है कि हर व्यक्ति को राशन मिल सके। पढ़ाई के साथ-साथ सफाई की व्यवस्था हो सके और फिर कमाई के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य की भी व्यवस्था हो सके।

ये समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को संसाधन के साथ जोड़ने की कोशिश होती है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमन्त्री की अनेक योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है। बैंकों में जनधन खाते खोले गए। डबल इंजन की सरकार चल रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...