मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत भोजन माता प्रकरण पर सख्ती बरतते हुए डीआईजी कुमांयू को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने डीआईजी कुमायूं डॉ. नीलेश आनन्द भरणे को निर्देश देते हुए कहा कि चम्पावत जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज सूखीढ़ाग में भोजन माता प्रकरण की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में दुष्प्रचार करने वालों पर भी निगरानी रखी जाय। डीआईजी की ओर से मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine