MasterChef India के सेट पर छाया शिल्पा शेट्टी का सॉफ्ट पिंक ग्लैमर, मिनिमल लुक में लगाया स्टाइल का तड़का

मुंबई। लोकप्रिय कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया के सेट पर उस वक्त खास रौनक देखने को मिली, जब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आगामी सीजन की शूटिंग के दौरान नज़र आईं। सॉफ्ट पिंक आउटफिट और बेहद मिनिमल स्टाइलिंग में शिल्पा ने न सिर्फ एलिगेंस बिखेरी, बल्कि अपने ग्लैमरस अंदाज़ से शो के माहौल को और भी खास बना दिया। कैमरों के सामने उनकी कॉन्फिडेंट स्माइल और सादगी भरा लुक फैंस का ध्यान खींचता नजर आया।

कैमरे के सामने दिखा शिल्पा का उत्साह
शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी पूरे जोश और उत्साह में नजर आईं। कैमरों की ओर पोज देते हुए उन्होंने मुस्कुराकर कहा, “बहुत एक्साइटेड!” उनके चेहरे की खुशी यह साफ दर्शा रही थी कि वह मास्टरशेफ इंडिया के नए सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

नए सीजन में दिखेगा ‘नए इंडिया’ का स्वाद
शो की थीम पर बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा कि इस बार मास्टरशेफ इंडिया में ‘नए इंडिया का रंग और ढंग’ देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस सीजन में जोड़ियां नजर आएंगी और हर प्लेट में भारतीयता की झलक होगी। उनके मुताबिक, यह सीजन एकता, साझेदारी और भारतीय पहचान को खास तरीके से सामने लाएगा।

पहली बार जोड़ी फॉर्मेट में होगा मुकाबला
इस बार मास्टरशेफ इंडिया एक बिल्कुल नए और अनोखे जोड़ी फॉर्मेट के साथ दर्शकों के सामने आएगा। प्रतियोगी अब अकेले नहीं, बल्कि मां-बेटी, भाई-बहन और अन्य खास रिश्तों की जोड़ियों में कुकिंग चुनौतियों का सामना करेंगे। यह फॉर्मेट रिश्तों और टीमवर्क को नए अंदाज में पेश करेगा।

रणवीर, कुणाल और विकास देंगे मार्गदर्शन
शो में जज के रूप में एक बार फिर शेफ रणवीर बरार, कुणाल कपूर और विकास खन्ना नजर आएंगे। हाल ही में रणवीर बरार ने भी इस नए फॉर्मेट को लेकर खुलासा करते हुए कहा था कि इस बार एक नहीं, बल्कि दो मास्टरशेफ तैयार होंगे। नए रिश्तों, नए फ्लेवर और नए भारत की सोच के साथ मास्टरशेफ इंडिया का यह सीजन दर्शकों के लिए खास होने वाला है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...