फिर सस्‍ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्‍ली। कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की मांग में कमी से इसकी कीमत में गिरावट आई है। इसका फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 70.53 रुपये, 76.93 रुपये, 76.01 रुपये और 74.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: नोएडा में 71.05 रुपये, रांची में 74.65 रुपये, लखनऊ में 70.97 रुपये और पटना में 76.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है।

डीजल पिछले महीने 3.03 रुपये हुआ सस्ता
उल्‍लेखनीय है कि बीते सितम्‍बर महीने में देखा जाए तो सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में महीने भर में 3.03 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...