नई दिल्ली: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब सिर्फ ऐप और वेबसाइट तक सीमित रहने के मूड में नहीं दिख रही है। ताजा लीक के मुताबिक, कंपनी अपना पहला कंज्यूमर हार्डवेयर प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है, जो AI से लैस स्मार्ट ईयरबड्स होंगे। माना जा रहा है कि ये ईयरबड्स सीधे तौर पर Apple के AirPods और दूसरे प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स को टक्कर देंगे। अगर यह प्रोजेक्ट हकीकत में बदलता है, तो यूजर्स को सवाल पूछने या जानकारी लेने के लिए बार-बार फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ChatGPT सीधे उनके कानों में मौजूद रहेगा।

क्या है OpenAI का “Sweetpea” प्रोजेक्ट
X पर टिप्स्टर Smart Pikachu द्वारा साझा किए गए लीक के अनुसार, OpenAI इस इन-हाउस प्रोजेक्ट पर “Sweetpea” कोडनेम से काम कर रहा है। यह पूरी तरह AI-first ऑडियो हार्डवेयर पर आधारित होगा। इन स्मार्ट ईयरबड्स का उद्देश्य सिर्फ म्यूजिक सुनाना या कॉल रिसीव करना नहीं है, बल्कि ये आसपास की आवाजों को सुनेंगे, संदर्भ को समझेंगे और ChatGPT की मदद से रियल-टाइम में जवाब देंगे। आसान शब्दों में कहें तो यह हर वक्त साथ रहने वाला एक पर्सनल AI असिस्टेंट होगा, जिससे बिना स्क्रीन देखे बातचीत की जा सकेगी।
Sam Altman का विजन और Jony Ive की डिजाइन सोच
यह प्रोजेक्ट OpenAI के CEO Sam Altman के उस विजन से जुड़ा माना जा रहा है, जिसमें AI को इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी का नेचुरल हिस्सा बनाना शामिल है। Sweetpea की नींव OpenAI और Apple के दिग्गज डिजाइनर Jony Ive की साझेदारी से भी जुड़ी बताई जा रही है। पिछले साल घोषित इस कोलैबोरेशन का मकसद “screen-free” AI डिवाइसेज तैयार करना था और लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Sweetpea उसी सोच का अब तक का सबसे एडवांस रूप हो सकता है।
Foxconn करेगा मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन होगा अलग
लीक में दावा किया गया है कि इन AI ईयरबड्स की मैन्युफैक्चरिंग Foxconn के जिम्मे होगी, जो Apple का भी लंबे समय से पार्टनर रहा है। बताया जा रहा है कि Foxconn कुल पांच प्रोटोटाइप डिवाइसेज पर काम कर रहा है, जिनमें AI ईयरबड्स के साथ एक पेन जैसा स्मार्ट गैजेट और एक होम-स्टाइल डिवाइस भी शामिल है। ईयरबड्स का डिजाइन “egg-stone” शेप का बताया जा रहा है और इनमें 2nm चिप हो सकती है, संभवतः Samsung की Exynos सीरीज से, ताकि ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग को बेहतर बनाया जा सके।
AirPods से मुकाबला क्यों माना जा रहा है खास
Apple भी 2026 के आसपास AirPods में ज्यादा AI फीचर्स जोड़ सकता है, लेकिन OpenAI का Sweetpea शुरू से ही AI-native प्रोडक्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है। रियल-टाइम ट्रांसलेशन, कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से स्मार्ट सुझाव और पूरी तरह हैंड्स-फ्री बातचीत जैसे फीचर्स इसे 20 अरब डॉलर से ज्यादा के वायरलेस ईयरबड्स मार्केट में अलग पहचान दिला सकते हैं। यही वजह है कि टेक इंडस्ट्री की नजरें अब OpenAI के इस संभावित हार्डवेयर कदम पर टिकी हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine