नई दिल्ली। OpenAI ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT के लिए नया फीचर ChatGPT Health पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को हेल्थकेयर से जुड़ी बातचीत के लिए एक डेडिकेटेड स्पेस देता है, जिसमें टेस्ट रिपोर्ट से लेकर डाइट, वर्कआउट और हेल्थ इंश्योरेंस तक के सवालों के जवाब आसानी से मिल सकते हैं। फिलहाल इसका पायलट टेस्ट चल रहा है और आने वाले महीनों में इसे बड़े पैमाने पर रोलआउट किया जाएगा।
हेल्थ चैट्स के लिए अलग स्पेस
ChatGPT Health उन लोगों के लिए है जो अपने मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट समझना चाहते हैं, डॉक्टर अपॉइंटमेंट की तैयारी करना चाहते हैं या डाइट और वर्कआउट संबंधी जानकारी लेना चाहते हैं। इस स्पेस में की गई सारी हेल्थ चैट्स नियमित चैट हिस्ट्री से अलग रखी जाती हैं, जिससे संवेदनशील डेटा की सुरक्षा बनी रहती है।
थर्ड-पार्टी वेलनेस ऐप्स से कनेक्शन
इस नए फीचर में यूजर्स अपने इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड और वेलनेस ऐप्स जैसे Apple Health, MyFitnessPal आदि को जोड़ सकते हैं। इससे ChatGPT Health आपकी लैब रिपोर्ट्स को आसान भाषा में समझा सकता है और क्लिनिकल अपॉइंटमेंट की तैयारी में मदद कर सकता है।
डाइट, एक्टिविटी और हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा
ChatGPT Health में आप अपने एक्टिविटी और स्लीप पैटर्न को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा, डाइट-एक्सरसाइज, हेल्थ इंश्योरेंस ऑप्शंस को कंपेयर करने और व्यक्तिगत हेल्थ टिप्स लेने की सुविधा भी मिलती है।
इस तरह, ChatGPT Health यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर हेल्थ से जुड़े सभी सवालों और जरूरतों के लिए स्मार्ट और सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine