लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को लेकर पंजाब और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सरकारी खजानों का पिटारा खोल दिया है। दरअसल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने घोषणा की है कि हिंसा में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवारों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। चन्नी ने कहा कि हम मारे गए किसानों के परिवारों के साथ खड़े हैं। पंजाब सरकार की ओर से मैं मारे गए पत्रकार सहित किसानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं।

चन्नी और भूपेश ने लखनऊ में किया ऐलान
पंजाब के साथ-साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने भी किसानों के परिजनों को बड़ी राहत दी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी मृत किसानों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से, मैं किसानों और पत्रकार के परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा करता हूं।
आपको बता दें कि चन्नी और भूपेश बघेल दोनों आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर खीरी जाने वाले हैं। राहुल गांधी लखनऊ पहुंच चुके हैं। वहीं दोनों मुख्यमंत्री भी लखनऊ आ चुके हैं। लखनऊ में ही इन दोनों नेताओं ने यह ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने मध्य प्रदेश सड़क हादसे में मरने वाले पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धाजंलि
राहुल गांधी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने मुझे किस तरह की इजाजत दी है? ये लोग मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। हम अपनी कार में लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस हमें अपनी गाड़ी में ले जाना चाहती है। मैंने उनसे कहा कि मुझे अपने निजी गाड़ी से जाने दें। लेकिन उन्होंने हमें इसके लिए मना कर दिया है। वो कुछ योजना बना रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine