पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई सियासी हिंसा को लेकर बीते दिनों कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा मिले आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सीबीआई की टीम ने गुरूवार को बंगाल हिंसा के दौरान हुई हत्याओं और बलात्कार के मामलों की जांच करते हुए सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के घर पहुंची।

सीबीआई ने पूछा अभिजीत की हत्या वाले दिन की आपबीती
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की एक टीम ने सोमवार को बंगाल हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के बेलियाघाटा स्थित घर का दौरा किया और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि परिवार के सदस्यों से उस दिन का घटनाक्रम पूछा गया है। साथ ही अभिजीत के भाई को सीजीओ कंपलेक्स स्थित स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में ले जाया गया है ताकि उनके बयान को रिकॉर्ड किया जा सके।
दरअसल, सीबीआई के 30 अधिकारियों के एक दल की चार टीमों को राज्य के चार हिस्सों में बांट कर जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को जब अधिकारियों की टीम बेलियाघाटा स्थित अभिजीत के घर गई थी, उस समय आसपास तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी एकत्रित थे।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के मुद्दे पर पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष को देंगे बड़ी जानकारी
उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बेलियाघाटा में रहने वाले अभिजीत सरकार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। हाई कोर्ट के आदेश पर उनके शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसमें गंभीर चोट से उसकी मौत होने की बात सामने आई थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine