सिलीगुड़ी। गोरुबथान से यात्रियों को लेकर सिलीगुड़ी आ रही एक कार के तीस्ता नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी हैं। अभी एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना रविवार की रात की है। पुलिस ने आज नदी से चार लोगों के शव बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली हिंसा के आरोपियों पर टूटा अदालत का कहर, दे दिया बड़ा झटका
पिकनिक से वापस आते समय नदी में गिरी कार, चार के शव बरामद
पुलिस के मुताबिक गोरुबथान इलाके के अम्बियोक के 20 लोग तीन कारों से दार्जीलिंग के त्रिवेणी में रविवार को पिकनिक मनाने गया था। लौटते समय रास्ते में गलिखोला और 29 मील के बीच राष्ट्रीय मार्ग नंबर 10 पर रात के अंधेरे में एक कार अनियंत्रित होकर तीस्ता नदी में जा गिरी। रविवार देर रात पुलिस को सूचना दी गई कि एक कार अभी तक वापस नहीं पहुंची। कार में चालक अशोक राई, उत्तम राई, अनीशा राई, और शिशिर राई ओर प्रयाश राई सहित पांच लोग सवार थे।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीस्ता राफ्टिंग टीम ने सोमवार को लोगों की खोजबीन शुरू की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार को फिर खोज अभियान शुरू किया गया तब चार लोगों के शव बरामद किये गये। लेकिन अभी एक व्यक्ति नहीं मिला है। पुलिस अनुमान है कि लौटते समय घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना घटी है। घना अंधेरा होने के कारण साथ की अन्य कारों के यात्रियों को भी दुर्घटना होने का आभास तक नहीं हो सका। पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।