कानपुर। कानुपर के सीसामऊ क्षेत्र में एक कम्पनी के गोदाम में आग लगने से हड़कम्प मच गया। यहां टेनरी कंपाउंड में चार पहिया वाहनों के सेफ्टी गार्ड बनाने वाली कंपनी के गोदाम में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। सूचना पर कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशनों से पहुंची 5 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में बिकलिस, रावण और NSUI की सियासी चाल कहीं CAA का बदला तो नहीं…
यह भी पढ़ें: गुस्साए किसान बोले दिल्ली जाने वाले फल, दूध, सब्जियों की सप्लाई को कर देंगे बंद
कार एसेसरीज गोदाम में लगी लगी आग, लाखों का माल खाक
स्वरूप नगर निवासी सुनील जैन चार पहिया वाहनों के सेफ्टी गार्ड ( बंफर) का कारोबार है। उनका सीसामऊ क्षेत्र के टेनरी कंपाउंड में गोदाम है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे गोदाम की पहली मंजिल से कर्मचारियों ने धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड व सुनील जैन को सूचना दी। मौके पर पहुंची फजलगंज और कर्नलगंज से 5 गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का माल जलकर बर्बाद हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है आग के कारणों और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। कार एसेसरीज गोदाम में लगी लगी आग, लाखों का माल खाक।