बीते बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था। उनके इस ऐलान के बाद कयासों के बाजार में चर्चा थी कि वे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि इन सभी कयासों पार्ट पूर्णविराम लगाते हुए अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी की नींव रखेंगे। उनकी इस पार्टी की नाम पंजाब विकास पार्टी बताया जा रहा है। हालांकि अभी कैप्टन ने नई पार्टी बनाने की कोई घोषणा नहीं की है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के खिलाफ दिया था बयान
कैप्टन अमरिंदर की इस नई पार्टी के गठन की जानकारी देते हुए सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द कैप्टन अपने करीबी नेताओं के साथ एक बैठक कर अपनी नई पार्टी के गठन पर विचार विमर्श करेंगे। इसी के बाद वे इस पार्टी को लेकर कोई ऐलान कर सकते हैं।
दरअसल, बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रही सियासी लड़ाई के बाद कैप्टन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस इस्तीफे के बाद उन्होंने साफ़ लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में सिद्धू को हराना उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा था कि वे सिद्धू के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारेंगे। बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह तलाम किसानों नेताओं से भी संपर्क साधेंगे साथ ही कुछ छोटे दलों को भी अपने साथ लाएंगे।
यह भी पढ़ें: अरुणाचल में गांववालों के साथ जमकर झूमे केंद्रीय मंत्री, पीएम मोदी ने दी ख़ास प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने कहा था, मैं 52 साल से राजनीति में हूँ, लेकिन उन्होंने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया। साढ़े दस बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझसे कहा कि आप इस्तीफा दे दो। मैंने कोई सवाल नहीं पूछा। चार बजे मैं राज्यपाल के पास गया और इस्तीफा दे दिया। अगर 50 साल के बाद भी आप मुझ पर संदेह करेंगे। मेरी विश्वसनीयता दांव पर है और कोई भरोसा नहीं है, तो ऐसे में पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है।