पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव पहले कांग्रेस की सियासत में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सिद्धू के इस सियासी कदम के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा हमला बोला हो। दरअसल, सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन ने उन्हें अस्थिर व्यक्ति करार दिया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
सिद्धू के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि मैंने आपसे कहा था…वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए वह उपयुक्त नहीं है।
केवल कैप्टन ही नहीं, बीजेपी ने भी सिद्धू के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि वो दो आयें नहीं…एक चला गया…छा गए गुरु.. कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी आज कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी के पोस्टरों से पटा कांग्रेस मुख्यालय, बीजेपी ने कसा तगड़ा तंज
आपको बता दें कि करीब दो माह पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सियासी जंग देखने को मिली थी। इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धू को पंजाब की सामान सौंप दी थी। जबकि कैप्टन ने इसकी नाराजगी जताई थी। केवल इतना ही नहीं, इस तकरार की वजह से ही बीते 18 सितंबर को कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया। चन्नी को सिद्धू का करीबी माना जाता है।