पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भले ही पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मिली कांग्रेस की कमान का विरोध करते नजर आ रहे थे लेकिन अब वे नाम पड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, शुक्रवार को नवजोट सिंह सिद्धू की ताजपोशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में अब कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि उन्होंने सिद्धू की ओर से भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
पंजाब कांग्रेस की कमान संभालेंगे सिद्धू
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा और संगत सिंह गिलजियां ने शुक्रवार को मोहाली के सिसवां स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस में उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सिद्धू के ताजपोशी कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र सौंपा, जिसपर नवजोत सिंह सिद्धू के हस्ताक्षर अंकित थे। उन्होंने दावा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे इस कार्यक्रम में जरूर पहुंचेगे।
इससे पहले, पंजाब के कैबिनेट मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सिद्धू की ताजपोशी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शुक्रवार को 11 बजे बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू अपना कार्यभार संभालेंगे।
इस दौरान पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ उन्हें कुर्सी पर बिठाएंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस के तमाम नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को इनवाइट भेजा गया है और कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और अन्य कई नेता दिल्ली से चंडीगढ़ आकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने निकाला शांति मार्च, तो पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
सुखजिंदर रंधावा ने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है और सारे कांग्रेसी नेता एकजुट होकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह भी हमारे सम्मानीय नेता हैं और वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।