राजधानी लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे साफ शहर

  • इस उपलब्धि पर लखनऊ नगर निगम को 17 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रपित करेंगी सम्मानित

लखनऊ । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की जारी रैंकिंग में लखनऊ ने बड़ी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 41 अंकों की उलेखनीय बढ़त के साथ राजधानी को देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

इस उपलब्धि पर लखनऊ नगर निगम को 17 जुलाई को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। वहीं, अहमदाबाद ने इस बार शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, जो पिछली बार 5वें नंबर पर था। भोपाल इस बार दूसरे स्थान पर रहा है।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे केंद्र सरकार ने शनिवार, 12 जुलाई को घोषित किए हैं। इसमें लखनऊ और भोपाल ने बड़ी छलांग लगाते हुए क्रमश: 44वें स्थान से तीसरे और 5वें से दूसरे स्थान पायदान पर पहुंच गए। सभी शीर्ष रैकिंग वाले शहरों का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई को सम्मान करेंगी।

भोपाल की रैंकिंग बेहतर हुई है, लेकिन इस बार उसका मुकाबला इंदौर, सूरत, नवी मुंबई जैसे 15 शहरों से था ही नहीं। क्योंकि इन शहरों को मुख्य सर्वेक्षण से हटाकर सुपर स्वच्छता लीग नाम की अलग कैटेगरी में रखा गया है।

अन्य शहरों को भी रैंकिंग सुधारने का मौका मिल सके। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बदलाव के चलते भोपाल लखनऊ जैसे शहरों के टॉप-3 में आने की संभावनाएं बनी। भोपाल सुपर स्वच्छता लीग में शामिल नहीं हो पाया, लेकिन देश के टॉप 3 स्वच्छ शहरों में शामिल होना भी बड़ी उपलब्धि है।