धनतेरस पर करें सोने की खरीदारी, जानें- Gold-सिल्वर के ताजा भाव

राजस्थान में धनतेरस के दिन सोने और चांदी के भावों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है. राजस्थान में मंगलवार को सोने के भावों में वृद्धि दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में आज 24 कैरेट सोने के भाव 250 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर खुले. चांदी की कीमतों में भी मामूली वृद्धि हुई है. धनतेरस के दिन बाजार में रौनक रहने की उम्मीद है. सर्राफा बाजार में सुबह से दूसरे दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन धातु खरीदना शुभ होता है. ऐसे में ज्वेलरी की खरीदारी भी बड़े पैमाने पर की जाती है. राजस्थान में आज 24 कैरेट सोने के साथ ही अन्य श्रेणियों के भाव भी प्रति ग्राम बढ़े हैं. यानी उनमें भी प्रति 10 ग्राम लगभग 200 रुपये तक की वृद्धि दर्ज हुई है.

जयपुर में मंगलवार को 24 कैरेट सोना 49500 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला है. जबकि यह बीते रविवार को 49250 पर खुला था. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड आज 47779 है, जो रविवार को 4740 रुपये प्रति ग्राम पर खुला था. 18 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 3950 है, जो रविवार को 3920 रुपये प्रति ग्राम पर खुला था. इसी तरह से 14 कैरेट गोल्ड समेत अन्य अन्य श्रेणी के सोने के दाम भी बढ़े हैं. चांदी के भाव में भी मामूली वृद्धि हुई है. चांदी की आज की कीमत आज 66600 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो रविवार को 66300 रुपये प्रति किलो ग्राम थी.

24 कैरेट सोने के दाम

आज के दाम       कल के दाम

10 ग्राम 49500    49250 रुपये

———

22 कैरेट सोने के दाम

1 ग्राम – 4770   4740 रुपये

———

18 कैरेट सोने के दाम

1 ग्राम – 3950   3920 रुपये

———

14 कैरेट सोने के दाम

1 ग्राम – 3150   3110 रुपये

———

चांदी के दाम

1 किलोग्राम – 66500   66300 रुपये