मथुरा। यूपी के मथुरा में गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी एक बस अचानक आग की चपेट में आ गई। चंद मिनटों में ही बस धू-धूकर जलने लगी और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग खिड़की और दरवाजों से कूदते नजर आए। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बस से बाहर निकल आए और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
माइलस्टोन 110 के पास लगी भीषण आग
यह घटना मथुरा के राया थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 110 के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही यात्रियों में दहशत फैल गई और बस पूरी तरह आग का गोला बनती चली गई।
बांदा से दिल्ली जा रही थी बस, 40-50 यात्री थे सवार
जानकारी के अनुसार, बस संख्या यूपी-90 AT 8837 बांदा से दिल्ली की ओर जा रही थी। इसमें करीब 40 से 50 यात्री सवार थे। आग उस समय लगी, जब कुछ यात्री बस से उतरने की तैयारी कर रहे थे। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, जांच शुरू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार, बस के सभी कागजात और फिटनेस वैध बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद बस को एक्सप्रेस-वे से हटवा दिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित
इस बस में इजाज, अतुल, श्याम सिंह, सोनू, सरोज, उमा, अजय सोनी, शिवानी, आरती और दयाराम समेत अन्य यात्री सवार थे। समय रहते सभी लोग बस से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी की जान नहीं गई।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर महीने में कानपुर में भी दिल्ली-वाराणसी स्लीपर बस में आग लगने की घटना सामने आई थी। उस दौरान भी यात्रियों को चलती बस से कूदकर जान बचानी पड़ी थी। ऐसे हादसों ने बसों की तकनीकी सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine