मध्य प्रदेश में सोमवार को एक बड़ा बस हादसा हो गया है। यहां के धार जिले में यात्रियों से भरी एक बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिर (bus-falls) गई। इस हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है। इस दुर्घटना में नदी से अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 15 लोगों को जिंदा निकाला गया है। यहा हादसा सुबह पौने दस बजे करीब हुआ। वहीं इस घटना पर शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताते हुए कहा कि राहत-बचाव का कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट में नर्मदा पर बने पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी (bus-falls)। इस बस में कुल 55 यात्री मौजुद थे जिसमे से 13 लोगों के शव निकाल लिए गए है। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। नर्मदा में धारा तेज होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन (आगरा-मुंबई रोड) का यह पुल धार और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि बस हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
विधायकों-पार्षदों के बाद अब अधिकारी भी छोड़ रहे हैं शिवसेना का साथ, उद्धव ठाकरे को एक और जोरदार झटका
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा है, ”मैंने खरगोन कलेक्टर से फोन पर पुनः चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी ली है। मुख्यमंत्री सचिवालय भी रेस्क्यू ऑपरेशन में खरगोन, धार और इंदौर जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है।”