उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने यह जानकारी दी। गढ़वाल से कुमाऊं जा रही बस ने मरचूला के पास नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भीषण दुर्घटना हुई।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
पांडे ने बताया कि शुरुआत में सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन अधिकारियों को डर है कि यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि दुर्घटना के समय विमान में करीब 40 यात्री सवार थे। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) मौके पर खोज और बचाव कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
राहत प्रयास और चिकित्सा सहायता
धामी ने कहा कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: अमित शाह के आरोपों पर सोरेन का पलटवार, केंद्र सरकार के फैसले पर उठाए सवाल
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine