नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के नांदियाल जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पैसेंजर बस कंटेनर लॉरी से टकरा गई और आग पकड़ ली। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि बस में सवार अधिकांश यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें धू-धू कर जलती हुई बस दिखाई दे रही है।

हादसे की जगह और कारण
जानकारी के अनुसार, यह घटना नांदियाल-अल्लागड्डा रोड के पास सिरिवेल्ला मेट्टा इलाके में हुई। हादसा तब हुआ जब एक प्राइवेट AR BCVR ट्रैवल्स बस का टायर फट गया, जिससे बस बेकाबू हो गई और डिवाइडर पार करते हुए कंटेनर लॉरी से टकरा गई। टक्कर इतनी गंभीर थी कि बस और ट्रक दोनों में आग लग गई।
यात्रियों की सुरक्षा में ड्राइवर और क्लीनर की भूमिका
आसपास मौजूद लोगों और बस के क्लीनर ने खिड़कियां तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बस में सवार 36 यात्रियों में से चार को मामूली चोटें आईं, जिन्हें नांदियाल जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जिंदा जले ड्राइवर, लॉरी चालक और क्लीनर
सिरिवेल्ला मेट्टा के इंस्पेक्टर मधुसूदन ने बताया कि हादसे में बस ड्राइवर, लॉरी ड्राइवर और बस का क्लीनर जिंदा जल गए। स्थानीय DCM ड्राइवर ने खिड़कियां तोड़कर 36 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई, चार गंभीर रूप से घायल हुए और आठ अन्य को मामूली चोटें आईं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine