जयपुर: थाने के अंदर फाइलों में छिपी थीं 500-500 के नोटों की गड्डियां, मिला इतना कैश

राजस्थान के जयपुर से एक पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम औचक निरीक्षण के लिए निकली और भरतपुर के महिला पुलिस थाने पहुंची. यहां एंटी करप्शन ब्यूरो को 4.54 लाख रुपये की संदिग्ध नकदी बरामद हुई. इस पूरे मामले की जानकारी एक अधिकारी ने दी है, जहां से कैश बरामद हुआ, वहां के थाना अधिकारी के ऑफिशियल आवास की भी तलाशी ली गई, तो वहां से भी एक लाख से ज्यादा का कैश बरामद हुआ.

दरअसल राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो को जानकारी मिली कि महिला थाने के अधिकारी सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह और उनके ही रीडर कॉन्स्टेबल जय सिंह ने रिश्वत ली है. इसके बाद औचक निरीक्षण किया गया. थाने में अलग-अलग कई फाइलें एक अलमारी में रखी हुई थी. इन फाइलों में 15 लिफाफे रखे हुए मिले, जिनके अंदर 500-500 के नोटों की गड्डियां छिपी थीं. इससे 4.54 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई.

सरकारी आवास से भी नकदी बरामद

रिश्वत लेने की जानकारी पुलिस डायरेक्टर जनरल रवि प्रकाश मेहरदा को मिली थी. उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन इंचार्ज के सरकारी आवास से एक लाख से ज्यादा का कैश बरामद हुआ. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब आगे की जांच की जा रही है. इस तरह महानिदेशक रवि प्रकाशमेहरदा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बैग तलाशी पर शुरू हुई सियासी जंग, बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर किया तगड़ा पलटवार

अब आगे की कार्रवाई करेगी एसीबी की टीम

पुलिस के अधिकारी ने ही पुलिस कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी की जानकारी दी. फाइलों के अंदर रखे लिफाफे और उनके अंदर से निकले पैसों को लेकर अब एंटी करप्शन ब्यूरोकी टीम आगे की कार्रवाई करेगी. राजस्थान में आज 13 नवंबर (बुधवार) को सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसके लिए वोटिंग भी शुरू हो गई है. सात सीटों के लिए 69 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरे हैं. राज्य में चुनावी माहौल के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई की है.