यूपी में बसपा-सपा को तगड़ा झटका, 70 नेताओं ने साथ छोड़ भाजपा का थामा दामन

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर से बड़ी खबर आई है। यहां बसपा और सपा छोड़ 70 नेाताअें ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा के प्रदेश मंत्री व पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी के मंगलवार को राठ आगमन पर भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान गोहांड ब्लाक प्रमुख ने अन्य पार्टियों को छोड़कर आए 70 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें: अब एनआईए करेगी इजरायली दूतावास ब्लास्ट की जांच, साजिश का करेगी पर्दाफाश

यूपी में बसपा-सपा को तगड़ा झटका, 70 नेताओं ने साथ छोड़ भाजपा का थामा दामन: भाजपा के प्रदेश मंत्री व पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी देवेश कोरी के प्रथम बार राठ तहसील आगमन पर गोहांड तिराहे पर भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद गोहांड ब्लाक में आयोजित गोष्टी में उन्होंने पार्टी की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय नीतियों पर लोगों को विस्तृत जानकारी दी और आगे की कार्य नीति बताई। 

यूपी में बसपा-सपा को तगड़ा झटका, 70 नेताओं ने साथ छोड़ भाजपा का थामा दामन: इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरविंद मुखिया ने सपा बसपा सहित अन्य पार्टियों को छोड़कर आए 70 लोगों को प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान,जिला महामंत्री उमाकांत राजपूत व नरवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह बाबा, प्रेमचंद लोधी, इं० विजय राजपूत, नगर महामंत्री मुकेश गुप्ता व दीपू मुंशी, अनुज सक्सेना सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।