इंदौर (मध्यप्रदेश)। भारत रत्न, संविधान शिल्पकार डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मभूमि महू (इंदौर) में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) द्वारा एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।

सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर श्री मनीष आनंद उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के संघर्ष, विचारों और समाज में समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के संदेश पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में वास्तविक समानता स्थापित की जा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। सभा शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine