उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पूर्व राज्यपाल राम नाईक एवं विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित पर लिखित पुस्तकों का लाकार्पण करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी सोमवार को सुबह 09.50 बजे लोकभवन सभागार में प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक पर लिखित पुस्तक ‘कर्मयोद्धा राम नाईक’ और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा अब तक लिखित एवं प्रकाशित समग्र साहित्य के संकलन एवं उनके मार्गदर्शन में विधानमंडल पुस्तकालय द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण करेंगे।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री योगी 09.30 बजे विधान भवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन हाॅल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, विधिवेत्ता डाॅ. भीमराव आम्बेडकर एवं पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद के तैल चित्रों का अनावरण करेंगे। साथ ही विधान भवन के गेट नं. 9 स्थित विधानमंडल प्रकाशन विक्रय केन्द्र का लोकापर्ण करेंगे।
‘धर्म संसद में भड़काऊ भाषण’ मामले पर बोले सिब्बल, इन ‘अपराधियों’ को लेकर कर दी बड़ी मांग
उक्त कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी के अलावा विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सभापति विधान परिषद कुँवर मानवेन्द्र सिंह, पूर्व राज्यपाल राम नाईक और उपाध्यक्ष विधानसभा नितिन अग्रवाल समेत अन्य लोग भी संबोधित करेंगे।