लखनऊ, 30 जनवरी। वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ में स्पा के नाम पर देह व्यापार होने के सम्बन्ध में डीसीपी नार्थ लखनऊ को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी को शिकायत भेजी है।

अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें एक परिचित ने स्पा के नाम पर सम्भावित देह व्यापार के सम्बन्ध में जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्होंने बीती 12 जनवरी को डीसीपी नार्थ लखनऊ को इस सम्बन्ध में ऑडियो तथा जिस नम्बर से फोन आ रहे थे, उसे भेजा था। डीसीपी नार्थ ने मामले में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया था। इसके बाद अमिताभ ने कई बार डीसीपी नार्थ से सम्पर्क किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के दो और करीबी अपराधियों का पीडीए ने किया जमीदोंज
इसके विपरीत अमिताभ ने अपने एक परिचित से उस नम्बर पर बात करवाया तो उन बातों से यह साफ हो जाता है कि इस नम्बर पर स्पा के नाम पर देह व्यापार हो रहा है। इसलिए उन्होंने इन समस्त तथ्यों से डीजीपी को अवगत कराते हुए अपने स्तर पर कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine