उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के शहर कोतवाली की चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र में मजदूर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, मधुवन होटल के पास शनिवार को निर्माणाधीन मकान में मध्य प्रदेश के मजदूर का शव पड़ा मिला है। निर्माणाधीन मकान स्वामी की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह एवं क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार ने बारीकी से निरीक्षण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

निर्माणाधीन मकान की दीवारों पर थे खून के निशान
कृष्णानगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मधुवन होटल से सटे डायविल नगर में आशीष भाटिया की निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर शनिवार नौ बजे पहुंचे मजदूर ने दीवार से छिपी खून से लथपथ 50 वर्षीय संतोष निवासी जिला सागर मध्य प्रदेश पड़ा मिला। मजदूरों ने इसकी सूचना मकान स्वामी को दी। मकान स्वामी आशीष भाटिया ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव के पास से खून से सना हुआ फावड़े का बैंटा भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: मुश्किल में शुभेंदु अधिकारी, तीन दिन में दूसरी बार घर पहुंची सीआईडी की टीम
एसपी सिटी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि सागर जिले के संतोष नाम का व्यक्ति पांच छह वर्षों से यहां रहकर मजदूरी करता था। दो दिन पूर्व ही यहां रहने को पहुंचा है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					