सीतापुर। मानपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम परसेहरा के पास ट्रक की चपेट में आकर मोटर साइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अभिषेक भारतीय जनता युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष और आकाश सदस्य के रुप में हुई है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवदेना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: लाल किला हिंसा: मुख्य साजिशकर्ता सहित दो गिरफ्तार , दिल्ली पुलिस ने दी अहम जानकारी

कोतवाली बिसवां के मोहल्ला कैथीटोला निवासी अभिषेक अवस्थी और आकाश मिश्रा सीतापुर से समान लेकर मोटर साइकिल पर सवार होकर बिसवां अपने घर जा रहे थे। तभी बिसवां की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन-फानन में बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों भाजयुमो कार्यकर्ताओं की मौत पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने अफसरों को यथासंभव मदद का निर्देश दिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine