पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की राजनीति हिंसा (Political Violence) थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच एक और बीजेपी कार्यकर्ता का शव उत्तरी कोलकाता में मिला है. राज्य के बीजेपी नेताओं का कहना है कि बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अर्जुन अर्जुन चौरसिया को मार कर फंदे पर लटका दिया गया.

संदिग्ध मौत पर उठे सवाल
जानकारी के मुताबिक उत्तर 24 परगना के काशीपुर रेल कॉलोनी में एक युवक की लटकी हुई लाश बरामद हुई थी. अनुमान लगाया जा रहा है की रात में किसी अन्य जगह पर उसकी हत्या करने के बाद पेड़ पर उनके शव को टांग दिया गया. वहीं प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया गया है कि अर्जुन ने आत्महत्या की है और उसके पैर जमीन को छू रहे हैं.
इलाके को सील किया गया
काफी हंगामे के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओ ने डेड बॉडी को ले जाने दिया. पुरे इलाके को चितपुर थाने की पुलिस ने सील कर दिया है. लालबाजार इलाके की खुफ़िया विभाग की साइंटिफिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. इसी बीच बीजेपी नेता की बॉडी मिलने के बाद कोलकाता भी पुलिस हरकत में आ गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांगुली के घर जाने का बनाया मन तो ममता ने दादा को दे डाली ये सलाह
बीजेपी ने रद्द किए कार्यक्रम
बीजेपी नेताओं का कहना है कि अर्जुन एकदम स्वस्थ्य थे. हमने कल रात उनके नेतृत्व में 200 बाइक रैली आयोजित करने की योजना भी बनाई थी लेकिन आज सुबह उन्हें घोष बागान रेल यार्ड में मृत पाया गया. दरअसल, आज गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता के दौरे पर पहुंचेगे. आज हुई इस घटना के बाद बंगाल की बीजेपी यूनिट ने ट्वीट कर घटना की जानकारी साझा की है. इसके बाद पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के आने के सारे स्वागत कार्यक्रम रद्द कर दिए.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine